मसीह में मेरे प्रिय, प्रभु यीशु मसीह के मधुर नाम से हम आपका disciplecare.com पर स्वागत करते हैं। हमारा प्रयास है कि आत्मिक उन्नति हेतू हर संसाधन तक सभों की पहुंच हो, जिससे हर कोई प्रभु के साथ घनिष्ठता का आनंद ले सके और प्रभु की सेवा के लिए तैयार हो सके। आपको परमेश्वर के जीवते और प्रबल वचन के द्वारा उत्साहित करना हमारी प्राथमिकता है। प्रियो, हमें अपने जीवन को ऐसे जीना है जिसके लिए परमेश्वर ने हमें बनाया है। स्वर्ग के नीचे पृथ्वी पर ऐसी कोई वस्तु नहीं है, जिसका कोई उद्देश्य नहीं है। हर एक चीज को परमेश्वर ने एक उद्देश्य के साथ रचा है।
धरती पर आपके जीवन का भी एक उद्देश्य है। इस साइट पर तमाम शिक्षाओं के माध्यम से हमारा प्रयास यही रहेगा कि:
- प्रभु के लोग सिद्धता की ओर बढ़ते जाएं।
- प्रभु के लोग सेवा का कार्य करने के लिए तैयार हो जाएं, जिससे प्रभु की देह अर्थात कलीसिया की उन्नति होने पाए।
- हम सभी परमेश्वर के पुत्र की पहचान में एक हो जाएं।
- गलत अर्थात झूठी शिक्षाओं से अपने आप को बचा कर रखें।
- प्रेम और सच्चाई में चलते रहें। (इफिसियों 4:11-16)
- हम सभी मसीही जीवन का भरपूर आनंद लें।
- परमेश्वर के साथ उस संबंध में निरंतर बढ़े, जिसके लिए उसने हमें बनाया है।
एक विश्वासी होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि शिष्यता को आगे की ओर ले जाएँ। हमें उस अनुग्रह में बलवंत होते जाना है जो प्रभु यीशु मसीह में है और जो बातें हमने बहुत से गवाहों के सामने सुनी और सीखीं हैं उन्हें और विश्वासयोग्य व्यक्ति को सौंपते जाना है, जो दूसरों को भी सिखाने में विश्वासयोग्य हो। (2 तीमुथियुस 2:2)
आशा है कि यहाँ पर उपलब्ध संसाधन आपकी आत्मिक उन्नति में एक सहायक उपकरण साबित होंगे।
कृपया हमें भी अपनी बहुमूल्य प्रार्थनाओं में याद रखें।
शालोम
प्रभु में आपका भाई
आनन्द विश्वास